


Attending Annual Function of Magadh International School with Respected Gandhi Jee


बिहार प्रदेश जन कल्याण सेवा संस्थान
“बिहार प्रदेश जन कल्याण सेवा संस्थान” सोसाइटी निबंधन अधिनियम के अंतर्गत 21/1860 बिहार सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त के संस्था है, जिसका कार्यक्षेत्र संपूर्ण बिहार प्रान्त है। इसका उद्देश्य अनाश्रितों को आश्रय, अशिक्षितों को शिक्षा, बीमारो को चिकित्सा, बेरोजगारो को रोजगार, दीन हीन अभाव ग्रस्तों को सुख-सुविधा देना परम लक्ष्य है।
यह संस्था विगत दो दशक से समाज के रचनात्मक विकाश एवं गुणात्मक सुधार की दिशा में सदैव तत्पर है “जागो मेरी बहना अभियान” संपूर्ण साक्षरता अभियान, बिहार नव निर्माण सह जनसूचना अभियान,, सघन औधोगिक उत्प्रेरणा अभियान, जीवन कौशल शिक्षा विकास कार्यक्रम के सफलता के बाद यह संपूर्ण स्वास्थ्य जागरूकता अभियान का संचालन किया है।
संपूर्ण स्वास्थ्य जागरूकता अभियान संचालित करने का मुख्य उद्देश्य चूँकि आज अस्पतालों में मानसिक रोगियों की संख्या में बेतहासा वृद्धि हो रही है आज के समय की के बड़ी भूल यह है की मनुष्य का इलाज़ करने वाले डॉक्टर भी शरीर को मन से अलग समझते है।
वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन के द्वारा स्वास्थ्य की परिभाषा एवं सर्वेक्षण निम्न प्रकार की गयी है – “स्वास्थ्य से अभिप्राय पूर्णतः शारीरिक, मानसिक, आर्थिक एवं सामाजिक कुशलता है, न की केवल किसी बीमारी अथवा निर्धनता का न होना”।